तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस गठबंधन की चर्चा, के कविता का पत्र ने दी राजनीतिक हवा

 तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस गठबंधन की चर्चा, के कविता का पत्र ने दी राजनीतिक हवा
नई दिल्ली। तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस गठबंधन चर्चा में है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि दोनों दल आगामी चुनाव को लेकर आपस में गठबंधन कर सकते हैं।
भारत राष्ट्र समिति के नेता के. कविता ने अपने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को एक पत्र लिखा। आमतौर पर एक बेटी का अपने पिता को पत्र लिखा सामान्य सी बात है, लेकिन इस स्थिति ने तेलंगाना की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया। कहा जा रहा है कि कविता ने केसीआर को एक हस्तलिखित फीडबैक पत्र लिखा था। इसमें पार्टी की हालिया बैठक को लेकर फायदेमंद और नुकसानदायक पहलुओं को उजागर किया गया था। इसमें भाजपा और बीआरएस के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों का भी जिक्र था। अब इस पत्र लीक होने से तेलंगाना के राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
कविता ने तेलुगु और अंग्रेजी में लिखे पत्र में लिखा, ‘जैसा कि आपने (केसीआर) सिर्फ दो मिनट बात की और भाजपा पर भी चुप ही रहे, इससे कुछ लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि भविष्य में पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन होगा। मुझे तो यहां तक लगा कि आपको भाजपा के खिलाफ मजबूती से बोलना चाहिए था। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि मुझे भाजपा के कारण तकलीफ हुई है, आपको भाजपा पर और निशाना साधना चाहिए था, डैडी।’
इस पूरे वाकये के के सामने आने के कई घंटे बीत जाने के बावजूद विपक्षी पार्टी ने इसका खंडन नहीं किया। बीआरएस एमएलसी कविता के कार्यालय की ओर से भी तत्काल टिप्पणी नहीं की गई। चूंकि, कविता वर्तमान में अपने बेटे के स्नातक समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका में थीं, इस वजह से उनकी प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि, देर रात देश वापस लौटते ही उन्होंने पत्र लीक होने पर आश्चर्य जताया और कहा कि केसीआर भगवान जैसे हैं, जो शैतानों से घिरे हुए हैं। पार्टी को सही दिशा में लाने के लिए जरूरी कदमों की जरूरत है।