पीएम मोदी की दहाड़ से पाकिस्तान में मची खलबली, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई गुहार

 पीएम मोदी की दहाड़ से पाकिस्तान में मची खलबली, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई गुहार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से गुरुवार को पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी दी। पीएम मोदी की दहाड़ से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। राजस्थान में पीएम मोदी की दी गई स्पीच पर पाकिस्तान का अब बयान सामने आया है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई है।
पाकिस्तान की हरकतों का पीएम मोदी ने जब पर्दाफाश कर दिया है तो अब पाकिस्तान इसको भारत की चुनावी राजनीति से जोड़ने की नापाक कोशिश कर रहा है। पीएम ने बीकानेर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को साफ करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- जवाब देने का समय और तरीका सेना तय करेगी, एटम बम की गीदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं है। आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे। पीएम ने कहा, पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।
पीएम मोदी की स्पीच के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है। पाकिस्तान ने कहा, राजस्थान में हाल ही में एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाए इसको खारिज करते हैं। साथ ही पीएम की स्पीच को राजनीति से जोड़ने की नापाक कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने कहा, गलत बयानी और भड़काऊ बयानबाजी से भरी टिप्पणियों का मकसद साफ तौर पर राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्रीय तनाव को भड़काना है।
इसी के साथ एक बार फिर पाकिस्तान ने वो ही किया जो वो हमेशा करता आया है। उस ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पीड़ित बताया और फिर जम्मू- कश्मीर का वहीं पुराना राग दुहराया।