शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 23, 2025
- 0
- 19
- 1 minute read

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार 23 मई को सपाट लेवल पर खुला है। बाजार खुलने पर बीएसई सेंसेक्स 88 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 81,040 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी-50 9 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,619 पर कारोबार कर रहा था।
इस बीच, वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, साथ ही कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) आंकड़े प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 की धारणा को प्रभावित कर सकते हैं।
गुरुवार को ऐसी थी शेयर बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (22 मई) को गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79% की गिरावट लेकर 80,951.99 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 203.75 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 24,609.70 पर बंद हुआ।
गुरुवार को ऐसी थी शेयर बाजार की चाल
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (22 मई) को गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79% की गिरावट लेकर 80,951.99 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 203.75 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 24,609.70 पर बंद हुआ।