पाकिस्तानी जासूस यू टयूबर ज्योति मल्होत्रा का प्रयागराज कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

 पाकिस्तानी जासूस यू टयूबर ज्योति मल्होत्रा का प्रयागराज कनेक्शन आया सामने, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां
नई दिल्ली। पाकिस्तान जासूस और यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा का प्रयागराज कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं। खुफिया एजेंसियां गोपनीय तरीके से उसके बारे में जानकारी एकत्र करने में जुट गई हैं। पता लगाया जा रहा है कि वह क्यों व कैसे आई थी। उसके आने के पीछे की वजह क्या थी।
एक दिन पहले यह बात सामने आई कि वह चार महीने पहले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आई थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उसके इस दौरे के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। यह पता किया जा रहा है कि वह यहां किन लोगों के साथ आई। वह किस तरह दिल्ली से प्रयागराज पहुंची और यहां किन-किन लोगों से मिली।
खुफिया एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि कौन-कौन से स्थान थे, जहां वह गई। प्रयागराज जाने के बाद उसने किसी संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क तो नहीं किया। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसे 16 मई को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के प्रयागराज दौरे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उस 42.20 मिनट के वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है, जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इस वीडियो को उसने दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने के साथ ही शूट करना शुरू किया।