शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह बनेंगे भारतीय कप्तान, फैसला 19 मई को  

 शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह बनेंगे भारतीय कप्तान, फैसला 19 मई को  
नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में दो स्थान रिक्त हैं। इन दोनों ने अपने संन्यास की घोषणा उस वक्त की जब जून में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से चार अगस्त के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिहाज से काफी अहम है। इसके लिए टीम का चयन जल्द होने वाला है, लेकिन उससे पहले कुछ ऐसे सवाल हैं, जिन पर फैंस और चयनकर्ता जरूर सोच विचार कर रहे होंगे। अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 19 मई को बैठक करेगी और भारतीय क्रिकेट के नए युग में प्रवेश करने पर चर्चा करेगी।
शुभमन गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह भी रेस में हैं। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि केएल राहुल इस रेस में वाइल्डकार्ड एंट्री हो सकते हैं। गिल (25) को उनके साथियों, चयनकर्ताओं और भारत के कोचिंग स्टाफ से समर्थन मिला है। उनका मानना है वह एक शांत और भरोसेमंद खिलाड़ी के रूप में विकसित हो रहे हैं। भले ही विदेशों में उनकी बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय है, लेकिन वह सीख रहे हैं। हर कोई इस बात से सहमत है कि गिल में विकसित होने और लंबे समय के लिए कप्तान बनने के सभी गुण हैं। दूसरी ओर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद को बतौर कप्तान साबित किया था। उन्होंने आगे बढ़कर लीड किया था। इतना ही नहीं, उन्हें अपने खिलाड़ियों से सम्मान हासिल है। उन्होंने पहली बार 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में और फिर 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की। हालांकि, बुमराह की पीठ में चोट रहती है और इस वजह से वह दो बार लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं। बुमराह चैंपियंस ट्राफी से बाहर रहने के बाद आईपीएल में एक्शन में लौटे हैं। मेडिकल टीम ने भी सलाह दी है कि वह इंग्लैंड जैसी लंबी टेस्ट सीरीज में हर मैच नहीं खेलें। यह भी संभव है कि बुमराह को कप्तान बनाकर शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए। इस स्थिति में इंग्लैंड सीरीज पर दोनों बारी बारी से कप्तानी कर सकेंगे।