बेटी के अकांउट से पीएम मोदी और सीएम योगी पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के पूर्व सीएम अखिलेश
- उत्तर प्रदेश राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- May 13, 2025
- 0
- 127
- 1 minute read

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी बेटी के नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने एफआईआर के बराबर मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ’24 घंटे पूरे हो चुके हैं। इसे हमारी एफआईआर से कम न समझा जाए।’ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार, पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए कई आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट की जा रही हैं।
अखिलेश ने अपनी बेटी अदिति यादव के नाम और फोटो वाले एक फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि ऐसी तस्वीरों और विचारों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ये सब एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है। जिसके पीछे कुछ शातिर लोगों के राजनीतिक या आर्थिक मंसूबे हो सकते हैं, या फिर ऐसे लोग हैं जो अनजाने में किसी के हाथों इस्तेमाल हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘अगर सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो 24 घंटे नहीं, 24 मिनट में ऐसे लोगों को पकड़ सकती है। लेकिन उसे बस ऊपर से आदेश का इंतजार है।’अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि उनके पास इस फर्जीवाड़े के पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं और उन्होंने उन्हें सार्वजनिक रूप से साझा भी किया है। गौरतलब है कि अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘राक्षस’ के रूप में चित्रित किया गया और उस पर “Picture of the Day” लिखा गया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया है।
अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इसे सपा कार्यकर्ता और जनता भाजपा सरकार की मिलीभगत मानकर विरोध दर्ज कराएंगे।
अखिलेश ने अपनी बेटी अदिति यादव के नाम और फोटो वाले एक फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि ऐसी तस्वीरों और विचारों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ये सब एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा है। जिसके पीछे कुछ शातिर लोगों के राजनीतिक या आर्थिक मंसूबे हो सकते हैं, या फिर ऐसे लोग हैं जो अनजाने में किसी के हाथों इस्तेमाल हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘अगर सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो 24 घंटे नहीं, 24 मिनट में ऐसे लोगों को पकड़ सकती है। लेकिन उसे बस ऊपर से आदेश का इंतजार है।’अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि उनके पास इस फर्जीवाड़े के पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं और उन्होंने उन्हें सार्वजनिक रूप से साझा भी किया है। गौरतलब है कि अदिति यादव के नाम से चल रहे फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘राक्षस’ के रूप में चित्रित किया गया और उस पर “Picture of the Day” लिखा गया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया है।
अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इसे सपा कार्यकर्ता और जनता भाजपा सरकार की मिलीभगत मानकर विरोध दर्ज कराएंगे।
Tags: AKHILESHYADAV#SAPA