उत्तराखंड का बजट सुपरहिट: गोवा के बाद छोटे राज्यों में दूसरा स्थान, वित्तीय अनुशासन और सुशासन में रच रहा इतिहास

देहरादून।
उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन और सुशासन में एक और बड़ी छलांग लगाई है। देश की प्रतिष्ठित बिजनेस वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की ताजा रैंकिंग में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि राज्य की मजबूत आर्थिक नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और विकासोन्मुख योजनाओं का परिणाम है।
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड ने राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने, स्वयं के कर राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि, बकाया ऋण के प्रबंधन और सरकारी गारंटियों को संतुलित करने जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं में किया गया बेहतर निवेश भी इस रैंकिंग में अहम भूमिका निभा रहा है।
सुशासन में उत्तराखंड बना मिसाल
केवल आर्थिक क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सुशासन के क्षेत्र में भी उत्तराखंड ने खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है। न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी, ई-गवर्नेंस का विस्तार और उद्योगों के अनुकूल वातावरण ने प्रशासनिक दक्षता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
यह उपलब्धि राज्य सरकार के नीति-निर्माण और सशक्त कार्यान्वयन क्षमता का प्रमाण है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने राज्य को समग्र विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है।
सरकार अब डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और सशक्त करने, पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।