सीबीएसई ने जारी किए 12 वीं और 10 वीं परीक्षा के नतीजे, पासिंग प्रतिशत में 0.06 प्रतिशत की वृद्धि

 सीबीएसई ने जारी किए 12 वीं और 10 वीं परीक्षा के नतीजे, पासिंग प्रतिशत में 0.06 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड सेंकेडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के कुछ देर बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल 93.60 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। बीते साल की तुलना में इस साल के पासिंग प्रतिशत में 0.06 फीसदी की वृद्धि हुई। 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी डिजीलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं। नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपनी मार्कशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.inresults.cbse.nic.in और results.gov.in पर देख सकते हैं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, 91.64 फीसदी छात्राएं हुई सफल 10वीं परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की तरह की 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मार ली है। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल 95 फीसदी छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। वहीं 93.66 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) का दबदबा बरकरार है। जेएनवी के कुल 99.45 फीसदी बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं 99.45 फीसदी सफल विद्यार्थियों के साथ केंद्रीय विद्यालय को दूसरा स्थान मिला है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद विद्यार्थी डिजिलॉकर के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.inresults.cbse.nic.in पर जाकर भी मार्कशीट की फोटोकॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.in पर जाएं। फिर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। जिसमें विद्यार्थी अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर, स्कूल नंबर और DOB डालकर सबमिट कर दें। जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगा। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में रोल नंबर और ग्रैड मार्क्स की डिटेल्स को सही से चेक करें। इसके बाद मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।