नमो भारत स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रहीं इलेक्ट्रिक एसी बसें, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार पर है सुविधा
- दिल्ली पर्यटन राष्ट्रीय
Political Trust
- May 6, 2025
- 0
- 92
- 1 minute read

ये बसें सुबह 6.30 बजे से रात 11 बजे तक अपने-अपने टाइम टेबल के अनुसार इन रूट पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं इन बसों के चलने से चिल्ला गाँव, सपेरा बस्ती, न्यू कोंडली, दल्लुपुरा, गाज़ीपुर गाँव व मंडी, धर्मशिला क्रॉसिंग, त्रिलोक पुरी आदि क्षेत्रों के निवासी निर्बाध रुप से नमो भारत के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इससे उनके लिए गाज़ियाबाद और मेरठ तक नमो भारत द्वारा तेज़ गति से यात्रा करना बेहद आसान हो गया है।
एनसीआरटीसी का निरंतर प्रयास रहा है कि यात्रियों को नमो भारत स्टेशन तक पहुँचने या नमो भारत स्टेशन से उतरकर अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए तेज़ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान किए जाएँ जो आज के पर्यावरणीय परिवेश और प्रदूषण को देखते हुए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस क्रम में गाज़ियाबाद के कुछ स्टेशनों पर ई-रिक्शा एवं रैपिडो जैसे लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदाता पहले से ही अपनी सेवाएँ प्रदान रहे हैं। हाल ही में DEVI बस योजना यानी दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना के अंतर्गत शुरु की गई इन बसों के रूट के साथ नमो भारत स्टेशनों का इंटीग्रेशन इस दिशा में उठाया गया एक और सार्थक कदम है। एनसीआरटीसी के इस प्रयास से ज़्यादा से ज़्यादा लोग नमो भारत ट्रेनों की सुविधा का लाभ ले रहें हैं ।