आलू बनायेगा चेहरे को दमकदार जानें इस्तेमाल का तरीका

 आलू बनायेगा चेहरे को दमकदार  जानें इस्तेमाल का तरीका
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि एक आलू का चेहरे पर किया गया उपाय चेहरे पर दमदार चमक ला सकता है। आलू में चेहरे को चमकाने वाला विटामिन, मौजूद होता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स, विटामिन C और स्टार्च स्किन को ग्लोइंग, साफ और फ्रेश बनाते हैं।

सब्जी में आलू डालने से उसका स्वाद बढ़ जाता है। सब्जी बनाने के साथ साथ आलू का इस्तेमाल स्नैक्स बनाने में भी होता है। फ्रेंच फ्राइस और कटलेट तो बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सस्ता मिलने वाला आलू चेहरे को चमकाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स, विटामिन C और स्टार्च स्किन को ग्लोइंग, साफ और फ्रेश बनाते हैं। चेहरा चमकाने में आलू किस प्रकार सहायक होता है। इसका इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं।
सुनने में अजीब लगता है लेकिन ये सच है कि आप महज आलू के जूस से अपने चेहरे को चमका सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक आलू को कद्दूकस करके निचोड़ लें। इससे उसका जूस निकल जाएगा। अब इस जूस को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की टैनिंग भी हट जाएगी।
यदि चेहरे पर झाइयां हैं या फिर दाग धब्बे हैं तो कद्दूकस किए हुए आलू से फेस पैक तैयार करें। इसके लिए आपको 1 छोटा आलू (कद्दूकस किया हुआ), 1 चम्मच नींबू का रस और थोड़े से गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। इस्तेमाल करने के लिए इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अब इसे गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को इस्तेमाल करने से पिंपल मार्क्स, झाइयां और सन टैन धीरे-धीरे हल्के होते हैं।