तेजी के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, बीएसई 400 अंक ऊपर

 तेजी के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, बीएसई 400 अंक ऊपर
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ खुले हैं। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों समेत अदाणी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी में तेजी ने बाजार को ऊपर ला दिया।
बीएसई सेंसेक्स आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 80,300.19 अंक पर खुला है। बाजार खुलते ही बीएसई 400 से ज्यादा अंक चढ़ गया। सुबह 9:38 बजे यह 735.05 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 80,977.29 पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,311.90 अंक पर खुला है। खुलते के कुछ देर में यह 24,400 के पार चला गया। सुबह 9:40 बजे यह 176.95 अंक या 0.73% की बढ़त लेकर 24,511.15 पर था।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। टेक शेयरों में तेजी के दम पर Nasdaq 1.52 प्रतिशत बढ़ गया। डाओ जोंस 0.21 प्रतिशत और S&P 500 इंडेक्स 0.63 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.23 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि मार्च में आर्थिक सुस्ती और महंगाई के स्थिर रहने के संकेत मिले हैं। दूसरी ओर, व्यापार तनाव में कमी और चीन में छुट्टियों के चलते सेफ-हेवन गोल्ड दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया।