पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करने वालों को सुप्रीमकोर्ट की कड़ी फटकार

 पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करने वालों को सुप्रीमकोर्ट की कड़ी फटकार
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें कोर्ट से यह मांग की गई थी कि रिटायर्ड जज से पूरे मामले की जांच कराई जाए। जिसपर आज याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि जज जांच के विशेषज्ञ नहीं होते। उनका काम विवादों का निपटारा करना होता है। कोर्ट ने आगे कहा कि या देश के लिए कठिन समय है। सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से साफ़ इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आप मामले की गंभीरता देखिये। आज अदालत ने फटकार लगाते हुए यह साफ़ कह दिया कि जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं? जानकारी के लिए बता दें कि याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो।