अगले एक – दो दिनों तक मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा, वर्षा एवं वज्रपात

 अगले एक – दो दिनों तक मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा, वर्षा एवं वज्रपात

Political Trust Magzine

मौसम विभाग द्वारा कल 27 अप्रैल रविवार एवं अगले एक – दो दिनों तक मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा, वर्षा एवं वज्रपात (ठनका) की संभावना जताई गई है,विशेषकर मधवापुर,हरलाखी, बासोपट्टी, घोघरडीहा,बिस्फी अंचल में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में वज्रपात से बचाव हेतु जिला प्रशासन, मधुबनी ने जारी किया एडवाइजरी। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मधुबनी आमजन से अपील करता है कि वे सतर्क रहें और निम्नलिखित सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें

महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश

1. तेज हवा अथवा बिजली कड़कने की स्थिति में घर के अंदर रहें।

2. पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों या खुले मैदान में शरण न लें।

3. मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग खुले में न करें।

4. किसान भाई कृपया खेतों में कार्य करते समय मौसम की स्थिति की जानकारी रखें और खराब मौसम में कार्य स्थगित करें।

5. मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें, विशेषकर खुले स्थानों से दूर रखे।

आपातकालीन सहायता हेतुजिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 06276-222576 पर संपर्क करे।डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के फेस बुक पेज पर वज्रपात सहित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु लगातार जानकारी दी जा रही है। जानकारी ही सर्वोतम बचाव है। अतः आप थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपनी एवं अपनो की जान बचा सकते

आपदा नही है भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सर्तक