राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023: नवाचार, गुणवत्ता और समर्पण को मिला राष्ट्रीय सम्मान

 राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023: नवाचार, गुणवत्ता और समर्पण को मिला राष्ट्रीय सम्मान

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में उत्कृष्टता प्रदान करने वाले पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ (एनएचईए 2023) के छठे संस्करण का आयोजन किया गया।

Report by Nimmi Thakur

नई दिल्ली – देश के राष्ट्रीय राजमार्ग विकास में गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ (NHEA 2023) के छठे संस्करण का आयोजन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत, मंत्रालय और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य हितधारक उपस्थित रहे।


उत्कृष्ट परियोजनाओं को मिला राष्ट्रीय सम्मान

125 नामांकनों में से विभिन्न मूल्यांकन प्रक्रियाओं के बाद 22 प्रविष्टियाँ चयनित की गईं और पाँच प्रमुख श्रेणियों में उत्कृष्ट परियोजनाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

  • PPP श्रेणी में ‘परियोजना प्रबंधन में उत्कृष्टता’ के लिए HG इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को हरियाणा के अटेली मंडी से नारनौल तक के खंड में कार्य के लिए रजत पुरस्कार मिला।
  • EPC श्रेणी में, भरतिया इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को अरुणाचल प्रदेश के हकनजुरी से खोंसा खंड की परियोजना के लिए रजत पुरस्कार मिला।
  • ग्रीन हाईवे श्रेणी में, अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को तेलंगाना के कंडी से रामसनपल्ले खंड के लिए स्वर्ण पुरस्कार और डेक्कन टोलवेज लिमिटेड को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से संगारेड्डी तक के एनएच-65 खंड के लिए रजत पुरस्कार प्रदान किया गया।

इंजीनियरिंग नेतृत्व और नवाचार को मिला सम्मान

  • सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर का पुरस्कार NHPC के श्री नवरतन (DGM एवं PD), श्री देवेंद्र कुमार (GM, NHIDCL) तथा श्री सुभाष चंद्रा (RO, ईटानगर) को प्रदान किया गया।
  • उरालुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (ULCCS) को गुणवत्ता, पारदर्शिता और सामाजिक जिम्मेदारी में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

पथ चिंतन हैकाथॉन के विजेताओं को भी किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान ‘पथ चिंतन हैकाथॉन’ के विजेताओं को भी नवाचार और तकनीक-आधारित समाधान प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया, जो भविष्य में भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ बनाएंगे।


नेताओं का दृष्टिकोण: नवाचार और सहयोग से बनेगा वैश्विक नेटवर्क

श्री नितिन गडकरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सरकार का लक्ष्य निर्माण की गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार को अपनाकर वैश्विक मानकों को प्राप्त करना है। राष्ट्रीय राजमार्ग केवल संरचना नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की बुनियाद हैं।”

राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि “राजमार्ग देश की प्रगति की सड़कें हैं और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में इनकी भूमिका निर्णायक है।”

मंत्रालय के सचिव श्री वी. उमाशंकर ने कहा कि “हम जो सड़कें आज बना रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत होंगी। गुणवत्ता और नवाचार के साथ-साथ दूरदर्शिता हमारी प्राथमिकता है।”

एनएचएआई चेयरमैन श्री संतोष कुमार यादव ने सभी हितधारकों से नियमित क्षमता निर्माण और सहयोग को प्राथमिकता देने का आह्वान किया ताकि विश्वस्तरीय सड़क नेटवर्क का निर्माण संभव हो सके।


पैनल चर्चाओं में उभरे नवाचार और चुनौतियाँ

कार्यक्रम के अंतर्गत कई पैनल चर्चाएं भी आयोजित की गईं जिनमें प्रमुख विषय रहे:

  • ‘नई निर्माण तकनीकें और गुणवत्ता नियंत्रण’,
  • ‘पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण की चुनौतियाँ’,
  • ‘DPR परामर्शदाता और निर्माण एजेंसियों की रेटिंग’,
  • ‘वैश्विक मंच पर भारतीय निर्माण कंपनियों की भूमिका’।

राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी, जिसका उद्देश्य राजमार्ग विकास में लगे पेशेवरों को प्रेरित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।