सुप्रकाश अधिकारी ने NHPC के तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

सुप्रकाश अधिकारी ने NHPC के तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला हाइड्रोपावर क्षेत्र के अनुभवी अधिकारी को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
Report by Nimmi Thakur
नई दिल्ली – भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) को नया तकनीकी निदेशक मिल गया है। हाइड्रोपावर सेक्टर में तीन दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी श्री सुप्रकाश अधिकारी ने इस महत्वपूर्ण पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे NHPC में कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशंस एवं मेंटेनेंस) के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
ACC से नियुक्ति को मिली मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 15 अप्रैल 2025 को श्री अधिकारी की नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दी। यह नियुक्ति 31 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।
शैक्षिक पृष्ठभूमि और करियर यात्रा
श्री अधिकारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर (पश्चिम बंगाल) से प्राप्त की है। उन्होंने दिसंबर 1990 में NHPC के कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रोबेशनरी एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
वर्षों के दौरान, उन्होंने परियोजनाओं की परिकल्पना, निर्माण, संचालन और रखरखाव से जुड़े विभिन्न विभागों में नेतृत्व किया है।
प्रमुख उपलब्धियाँ और योगदान
- रिकॉर्ड वार्षिक बिजली उत्पादन,
- सबसे अधिक प्लांट उपलब्धता फैक्टर (PAF),
- फोर्स्ड आउटेज में ऐतिहासिक कमी,
- डिज़ाइन (E&M) डिवीजन के नेतृत्व में हाइड्रो और पंप स्टोरेज परियोजनाओं की योजना और निष्पादन,
- 800 मेगावाट की पार्वती-द्वितीय परियोजना की सफल कमीशनिंग,
- 540 मेगावाट चंबा, 120 मेगावाट सेवा-II, 45 मेगावाट निम्मो बाजगो, 132 मेगावाट TLD-III, और 60 मेगावाट रांगित जैसी परियोजनाओं का नेतृत्व,
- सेवा-II परियोजना की क्षतिग्रस्त हेड रेस टनल की त्वरित मरम्मत।
श्री अधिकारी का योगदान NHPC को प्रौद्योगिकीय नवाचार, ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय विकास की दिशा में मजबूत करने में अत्यंत प्रभावशाली रहा है।
ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगा नया तकनीकी नेतृत्व
श्री अधिकारी के तकनीकी कौशल, अनुभव और नेतृत्व क्षमता से NHPC को नवीन परियोजनाओं, ऊर्जा उत्पादन के उच्चतम मानकों और हरित ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति में बड़ी सफलता की उम्मीद है।