केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने लखनऊ सीजीएसटी जोन के वाराणसी आयुक्तालय की देखरेख में निर्मित 16 शौचालयों एवं पेयजल सुविधाओं का उद्घाटन किया

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज में 16 शौचालय और पेयजल सुविधाओं का किया उद्घाटन
— 5,000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगा फायदा, स्वच्छ भारत मिशन को मिल रही नई गति
महाराजगंज/लखनऊ। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज जिले में 16 नए शौचालयों और पेयजल सुविधाओं का उद्घाटन किया। ये सुविधाएं 3 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बनाई गई हैं।
इस पूरी परियोजना को लखनऊ सीजीएसटी जोन के वाराणसी आयुक्तालय की देखरेख में, सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड) और सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) की मदद से पूरा किया गया। परियोजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2022-23 में हुई थी और इसे मार्च 2025 में समय पर पूरा कर लिया गया।
इसका सीधा लाभ 5,000 से अधिक ग्रामीण छात्राओं को मिलेगा, जिससे न सिर्फ उनकी सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि स्कूलों में उनकी उपस्थिति और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
उद्घाटन समारोह में सीबीआईसी के सदस्य श्री सुरजीत भुजबल, लखनऊ जोन के मुख्य आयुक्त श्री पी.के. कटियार, और वाराणसी सीजीएसटी आयुक्त श्री विनीश चौधरी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री पंकज चौधरी ने कहा—
“स्वच्छता और शिक्षा, दोनों हमारे देश के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। इसके लिए हमें स्वच्छ, समावेशी और सशक्त भारत की नींव आज ही मजबूत करनी होगी।”
श्री सुरजीत भुजबल ने बताया कि—
“इस तरह की आधुनिक सुविधाओं से लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। सीपीडब्ल्यूडी ने सभी बाधाओं को पार कर समय पर यह काम पूरा किया है और बजट की भी बचत की है, जो काबिल-ए-तारीफ है।”
सीबीआईसी की लगातार सक्रियता
सीबीआईसी ने पिछले 6 वर्षों में 3,062 स्वच्छता परियोजनाएं शुरू की हैं। सिर्फ 2023-24 में ही 197 परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिन पर 40.39 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें दिव्यांगों के लिए शौचालय, क्रेच जैसी सुविधाएं, और सरकारी दस्तावेजों के डिजिटलीकरण जैसे कई कार्य शामिल हैं।
इस प्रकार, भारत सरकार की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा दे रही है और विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज की बेटियों के जीवन को बेहतर बना रही है।