काशी में विकास का महोत्सव: प्रधानमंत्री मोदी ने 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 काशी में विकास का महोत्सव: प्रधानमंत्री मोदी ने 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है: PM

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर विकास की बौछार की है। उन्होंने 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा, “काशी मेरी है, और मैं काशी का हूं।” इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए काशीवासियों के अपार स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में काशी के विकास को पिछले 10 वर्षों में मिली “नई गति और दिशा” का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज काशी न केवल प्राचीन है, बल्कि प्रगतिशील और भविष्य के लिए तैयार शहर बन चुका है।

 

महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज के कल्याण के लिए काम किया: PM
महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज के कल्याण के लिए काम किया: PM

विकास की प्रमुख झलकियां:

🔹 सड़क और आधारभूत ढांचे का विस्तार
प्रधानमंत्री ने वाराणसी रिंग रोड, भिखारीपुर-मंडुआडीह फ्लाईओवर, और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 980 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड सुरंग के निर्माण का शिलान्यास किया।

🔹 बिजली और जल आपूर्ति
चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में 1,045 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसके साथ-साथ हर घर जल योजना के तहत कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली योजनाओं का शुभारंभ किया गया।

🔹 बनास डेयरी और महिला सशक्तीकरण
प्रधानमंत्री ने बनास डेयरी के विस्तार की चर्चा करते हुए बताया कि इससे एक लाख से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि “लखपति दीदी” जैसे अभियान पूर्वांचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

🔹 स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार
काशी में वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निःशुल्क उपचार की गारंटी देती है। उन्होंने कहा, “अब किसी को इलाज के लिए जमीन बेचनी या कर्ज नहीं लेना पड़ेगा, सरकार साथ खड़ी है।”

🔹 खेल और युवा सशक्तीकरण
प्रधानमंत्री ने नये खेल परिसर और प्रशिक्षण सुविधाओं का उद्घाटन किया जहां सैकड़ों युवा एथलीट प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए काशी में संसाधनों का तीव्र विकास किया गया है।

🔹 जीआई टैग और संस्कृति का उत्थान
काशी और उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक पारंपरिक उत्पादों को GI टैग मिलने पर प्रधानमंत्री ने कहा, “अब हमारी कला और संस्कृति की खुशबू वैश्विक मंच तक पहुंच रही है।” उन्होंने शहनाई, तबला, ठंडाई, और मिर्जा की इमरती जैसे उत्पादों का विशेष उल्लेख किया।

काशी: आधुनिकता और परंपरा का संगम

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी न केवल विकास के पथ पर अग्रसर है बल्कि संस्कृति, कला और अध्यात्म का केंद्र भी बनी हुई है। उन्होंने काशी-तमिल संगमम और आगामी एकता मॉल की घोषणा की, जो भारत की विविधता को एक छत के नीचे लाने का प्रतीक होगा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पूर्वांचल को “विकास, संस्कृति और सशक्तीकरण” के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का संकल्प भी रहा।