ऊर्जा नवाचार को गति: पेट्रोलियम मंत्रालय की स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में प्रभावशाली भागीदारी

 ऊर्जा नवाचार को गति: पेट्रोलियम मंत्रालय की स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में प्रभावशाली भागीदारी

नई दिल्ली, 6 अप्रैल 2025:
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में 3-5 अप्रैल तक आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में शानदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए देश में ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से प्रस्तुत किया।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कंपनियों द्वारा समर्थित 32 उभरते स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनके माध्यम से ऊर्जा के पारंपरिक ढांचे से एक सतत, स्मार्ट और नवोन्मेषी भविष्य की झलक प्रस्तुत की गई।

450% की ग्रोथ और वैश्विक विस्तार

ओएनजीसी स्टार्टअप फंड की बात करें तो, पिछले पांच वर्षों में इसके तहत स्टार्टअप्स के मूल्यांकन में 450% की वृद्धि देखी गई है। इसका पहला ऑयलफील्ड स्टार्टअप VallurX अब 120 से अधिक देशों में ऊर्जा समाधान उपलब्ध करा रहा है।

इसी तरह, इंडियन ऑयल की “Inds_up” पहल के तहत 42 स्टार्टअप्स को सहयोग मिला, जिससे 86 पेटेंट और 635 से अधिक रोजगार सृजित हुए। वहीं ऑयल इंडिया, कलीशे प्राइवेट लिमिटेड जैसे डीपटेक स्टार्टअप्स को सहयोग कर उन्नत बायोकेमिकल तकनीकों को आगे बढ़ा रही है।

विशेषज्ञ सत्र और गोलमेज चर्चाएं

कार्यक्रम के दौरान 14 वरिष्ठ पीएसयू अधिकारियों ने अनुसंधान मुद्रीकरण, ईवी नवाचार, और गतिशीलता समाधान जैसे क्षेत्रों में अपने बहुमूल्य विचार साझा किए।
ओएनजीसी अध्यक्ष उद्घाटन सत्र में शामिल हुए, जबकि बीपीसीएल, एचपीसीएल और ऑयल इंडिया के अधिकारियों ने “प्रयोगशाला से बाजार तक” शीर्षक वाली गोलमेज चर्चा को समृद्ध किया।

ऊर्जा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की राष्ट्रव्यापी मुहिम

इससे पूर्व, भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 के दौरान मंत्रालय ने ‘अविन्या’ और ‘वसुधा’ जैसे मंचों से CO2 कैप्चर, ESG समाधान और एआई-आधारित ऊर्जा तकनीक में अग्रणी स्टार्टअप्स को पहचान और पुरस्कार प्रदान किए थे।

उपक्रमों की अभिनव पहलें

  • EIL की इंजीएसयू पहल ने 31 स्टार्टअप्स को 35 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी।

  • एचपीसीएल का उद्गम कार्यक्रम में सौर ऊर्जा आधारित लंबी दूरी के ड्रोन जैसे अभिनव स्टार्टअप्स को सहयोग मिला।

  • बीपीसीएल का अंकुर कार्यक्रम ने 30 स्टार्टअप्स को समर्थन देकर 300 मिलियन डॉलर का संचयी मूल्यांकन हासिल करने में मदद की।

  • गेल की पंख पहल ने बायोगैस, पाइपलाइन मरम्मत और टिकाऊ सामग्रियों पर कार्यरत स्टार्टअप्स को मजबूती दी।


ऊर्जा के भविष्य की ओर आत्मनिर्भर भारत

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 के माध्यम से पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह ऊर्जा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी आधारित नवाचार, हरित ऊर्जा समाधान और स्वदेशी स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इन प्रयासों से न केवल विकसित भारत 2047 की दिशा में प्रगति होगी, बल्कि देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम भी मिलेगा।