पटना के घाट पर करब छठ बरतिया 

 पटना के घाट पर करब छठ बरतिया 

चैती छठ की पावन बेला पर छठ पर्व में स्वच्छता के महत्व के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु पटना नगर निगम द्वारा गांधी घाट पर स्वच्छता के चार रंग छठ गीतों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पटना की मेयर सीता साहू और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत ने किया। इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि छठ पर्व के दौरान हम बिहारवासी स्वच्छता को सबसे अधिक महत्व देते हैं। घर आंगन से लेकर गली-गली तक की सफाई की जाती है। जिस प्रकार हम छठ के दौरान स्वच्छता का महत्व देते हैं वैसा ही हमें बाकी दिन भी करना है ताकि पटना और बिहार स्वच्छ एवं सुंदर दिखे। लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता पर आधारित कई गीतों की प्रस्तुति की। उसके बाद उन्होंने बिहार के पारंपरिक छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति करते हुए उपस्थित श्रोताओं को भावविह्वल कर दिया। उन्होंने पटना के घाट पर करब छठ बरतिया हो, मारबो रे सुगवा धनुष से, गंगा के तीरे तीरे करब छठ बरतिया हमसब, काँच ही बांस के बहंगिया, केल्वा के पात पर,उग ना सूरज देव, कौन खेत जन्मल धान सुधान हो, उ जे केरवा जे फरेला घबद से सहित अनेक पारंपरिक छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक राजेश केसरी ने देवी भजन और छठ गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने दउरा में दस गो दियारिया, भेजा है बुलावा गीत गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ अशोक कुमार ने बैंजो, राजन कुमार ने कैसियो, धनंजय धड़कन ने नाल पर और प्रिंस ने पैड पर संगत किया।