केंद्रीय मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों के लिए असेसमेंट कैंप का आयोजन!

दिनेश कुमार गौड़
भावनगर, 06 दिसंबर 2024
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं TVसार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार की राज्य मंत्री एवं भावनगर लोकसभा क्षेत्र सांसद, श्रीमती निमुबेन बांभणिया के मार्गदर्शन में सर टी. अस्पताल, भावनगर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी के “विकसित भारत” के विजन को साकार करने और दिव्यांगजनों को इसमें सहभागी बनाने के उद्देश्य से ADIP योजना के तहत एलिम्को,उज्जैन के सहयोग से यह कैंप का आयोजित किया गया।
भावनगर जिले के समग्र तालुकाओं के लिए ता.5 दिसम्बर से ता.18 दिसम्बर तक यह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
भावनगर ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह असेसमेंट कैंप कल आयोजित किया जाएगा।
साथ ही, भावनगर जिले के विभिन्न तालुकाओं में भी आने वाले दिनों में इसी प्रकार के कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें।
इस विशेष कैंप में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण सहायता के लिए पंजीकरण कराया।
इसके साथ ही, कैंप में दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया ने दिव्यांगजनों से अपील की है की इस असेसमेंट कैंप का अधिकतम लाभ उठाएं और सरकारी योजना का लाभ लेकर अपना जीवन बहेतर बनाये|
“यह प्रयास दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”