उत्तराखंड के युवाओं द्वारा नव गठित ‘यंग उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन’ का जनसरोकारों से जुड़ा एजेंडा जारी 

 उत्तराखंड के युवाओं द्वारा नव गठित ‘यंग उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन’ का जनसरोकारों से जुड़ा एजेंडा जारी 

 

सी एम पपनै

 

नई दिल्ली। उत्तराखंड के दिल्ली एनसीआर में प्रवासरत उत्साही युवाओं द्वारा नव गठित ‘यंग उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन’ के निर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक 22 जनवरी को चित्रकूट कलोनी लोनी रोड स्थिति एसोसिएशन कार्यालय में नव निर्वाचित अध्यक्ष गिरीश रावत की अध्यक्षता तथा संयोजक मोहन सिंह रावत, मुख्य सलाहकार परमानन्द पपनै तथा एसोसिएशन संरक्षक सी एम पपनै के सानिध्य में उत्तराखंड के प्रवासीजनों के साथ-साथ अंचल के लोगों के सरोकारों हेतु बनाए गए तथ्य परक एजेंडे की घोषणा करने हेतु आयोजित की गई।

उत्तराखंड के प्रवासी जनों व अंचल के सरोकारो के लिए गठित नव निर्वाचित एसोसिएशन की पहली बैठक का शुभारंभ महिलाओ व पुरुषों से खचाखच भरे कक्ष में प्रथम पूज्य श्रीगणेश की पूजा अर्चना व हवन के साथ किया गया।

‘यंग उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन’ संयोजक मोहन सिंह रावत द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह रावत, संगठन उपाध्यक्ष संजय चौहान, महासचिव संगठन पारिशा सिंह कुंवर, कोषाध्यक्ष गिरीश शर्मा, संयुक्त सचिव क्रमश: भानु शर्मा, संगीता जुयाल, गीता नेगी, रबी उपाध्याय तथा वासुदेव थपलियाल इत्यादि इत्यादि का सभा कक्ष में उपस्थित प्रबुद्ध जनों से नव गठित एसोसिएशन पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।

एसोसिएशन महासचिव संगठन पारिशा सिंह कुंवर द्वारा उपस्थित संस्था सदस्यों व अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर गठित एसोसिएशन के भावी क्रियाकलापो व मुख्य एजेंडे के बावत अवगत कराया गया।

नव गठित एसोसिएशन द्वारा पूर्व बैठकों में पारित प्रस्ताव में उत्तराखंड राज्य में भू-कानून को लागू कराने के लिए संघर्ष करने, गरीब महिलाओं व बच्चों को सिलाई-कढ़ाई तथा उनकी शिक्षा में मदद करने, अंचल के लोगों को विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित करने, प्रति वर्ष माह मार्च-अप्रैल में उत्तराखंड राज्य के बीस वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए गीत-संगीत तथा एक्टिंग प्रतियोगिता कराने और ग्रांड फिनाले दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानरत प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने इत्यादि इत्यादि योजनाओ की रूप रेखा के बावत अवगत कराया गया।

आयोजन के इस अवसर पर एसोसिएशन से जुड़े अनेक प्रबुद्ध जनों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन संरक्षक, संयोजक तथा अन्य अनेकों पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखंड की ज्वलंत सामाजिक समस्याओं के साथ-साथ लोक संस्कृति से जुड़ी विभिन्न विधाओं के संरक्षण व संवर्धन तथा भविष्य में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए गए। गठित एसोसिएशन के निरंतर उत्थान हेतु संकल्प लिया गया।

आयोजित सभा में एसोसिएशन से जुड़े प्रबुद्ध जनों द्वारा जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार में भव्य पूजा अर्चना व हवन कर देवी मां भगवती काली व जय श्रीराम का उदघोष करते हुए आमजन हेतु आयोजित भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश रावत व संयोजक मोहन सिंह रावत के समापन उदबोधन के साथ आयोजित बैठक, भव्य पूजा व आयोजित भंडारे के समापन की घोषणा की गई।