वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी प्रसून लतांत को वर्ष 2022-23 का प्रतिष्ठित ‘हीरा सम्मान’ घोषित

 वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी प्रसून लतांत को वर्ष 2022-23 का प्रतिष्ठित ‘हीरा सम्मान’ घोषित

सी एम पपनैं

गांधीवादी, समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत को आगामी 12 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘हीरा’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा सविता चड्डा जन सेवा समिति द्वारा की गई है। विगत वर्षो मे इस सम्मान से सम्मानित होने वालों मे सुलभ इंटरनेशनल के दिवंगत संस्थापक डा बिंदेश्वरी पाठक तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाज सेवक इंद्रजीत शर्मा के नाम प्रमुख रहे हैं।

आयोजन के इस अवसर पर अन्य विभिन्न सम्मानों से सम्मानित होने वालों मे सुप्रसिद्ध लेखक डाॅ संजीव एमके कुमार को ‘साहित्यकार सम्मान’ से और सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ रंजना मजूमदार को ‘गीतकार श्रीसम्मान’ से तथा ‘शिल्पी चडढा स्मृति सम्मान’ मुजफ्फरनगर की शाहाना परवीन ‘शान’ को उनकी पुस्तक ‘कुछ पन्ने पिता के नाम’ के लिए प्रदान किया जायेगा।

वर्ष 2022-23 मे समिति द्वारा संबंधों पर आधारित पुस्तकों को आमंत्रित किया गया था। प्राप्त पुस्तकों में से जिन 12 अन्य लेखकों की पुस्तकों को सम्मान के लिए चुना गया है उनमें डॉ विनय सिंगल, गुरुग्राम की पुस्तक ‘संबंध व्यक्त अव्यक्त’, नाज़रीन अंसारी, दिल्ली की पुस्तक ‘मां और लफ्जों का संगम’, अर्चना कोचर, रोहतक ‘तपती ममता में गूंजती किलकारियां’, आशमा कौल, फरीदाबाद ‘स्मृतियों की आहट’, राही राज, कर्नाटक की पुस्तक ‘पिता’, कमल कपूर, फरीदाबाद ‘जीएं तो गुलमोहर के तले’, रत्ना भदोरिया, रायबरेली ‘सामने वाली कुर्सी’, डॉ पुष्पा सिंह बिसेन, वसुंधरा की पुस्तक ‘भाग्य रेखा’, इंदुकांत अंगीरस, दिल्ली की ‘फ्लैशबैक’, अंजू कालरा दासन ‘नलिनी’, दिलशाद गार्डन दिल्ली की पुस्तक ‘आईना’, यति शर्मा, दिल्ली ‘आधी रात की नींद’, मधु जैन, जबलपुर ‘अंतत:’, अंजु भारती, बेंगलुरु ‘नीड़’ तथा हेमलता म्हस्के, पुणे की पुस्तक ‘अनाथों की मां सिंधुताई’ के नाम शाम शामिल हैं।