धूमधाम से मनाया गया उत्कर्ष योग का स्थापना दिवस

प्रेरणा भवन शांति कॉलोनी बनियावाला देहरादून में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से पधारे स्वामी पुण्य देव की उपस्थिति से लोगों में काफी उत्साह देखा गया ।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में एक बड़े अभियान के साथ निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य में लगा है यह निश्चय ही एक अनुकरणीय कदम है।
इसके संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह जी को मैं इसकी सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि आज इस समारोह में गुरुकुल पौंधा से आए ब्रह्मचारी राजकीय महाविद्यालय विकास नगर से आई छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत योग की क्रियाओं का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध करने वाला था। साथ ही अन्य विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं की भागीदारी भी मिल का पत्थर साबित हुई है।
उन्होंने कहा आज इस युग में युवा पीढ़ी विशेषकर स्कूलों के छात्र छात्राओं को अपने संस्कार और प्राकृतिक जीवन पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित की करने यह मुहिम जो डॉ सत्येन्द्र सिंह जी द्वारा शुरू की गई है, इस मुहिम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि
रोज सुबह जल्दी उठें
समय पर भोजन करें रात्रि में जल्दी सोने की आदत डालें
सुबह अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय अवश्य निकालें और स्वस्थ रहते हुए अपने परिवार,समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें।
कार्यक्रम में शामिल अपने -अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या स्थानीय लोगों ने भागीदारी दी। इस अवसर पर उत्कर्ष पार्क आर के पुरम नई दिल्ली से पधारे उत्कर्ष साधक साधिकाओं की टीम का भी अद्भुत उत्साह देखा गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ सत्येन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने हेतु प्रेरणा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं है। यह जन चेतना का एक बहुत बड़ा कार्य है ,इसके लिए गुरु जी डॉ सत्येन्द्र सिंह की जितनी ही सराहना की जाए कम है। इस अवसर प्रांत के साहित्यकारों कहा कि वह डॉ सत्येन्द्र सिंह की मिशन भावना से बहुत पहले से प्रेरित हैं।आज प्रेरणा भवन आकर हमें इस बात की खुशी हुई कि बड़ी संख्या में लोग इस मिशन का लाभ उठा रहे हैं ।मिशन की 50 शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक क्रियाओं का कार्यक्रम प्रति दिन प्रातः 6 बजे से 7.30 तक आनलाइन आफलाइन चलता है ,इससे जुड़कर इसका लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि प्रत्यक्ष रूप से इससे स्थानीय लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं यह एक बहुत बड़ी मिसाल है।
अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक गुरु जी डॉ सत्येन्द्र सिंह ने उनका स्वागत करते हुए बताया कि योग क्रियाओं को व्यवहार में लाने तथा उत्कर्ष योग के नारे “उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा “के अनुरूप जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्कर्ष योग मिशन का स्थापना दिवस समारोह इसके केंद्र शांति कॉलोनी आरकेडिया ग्रांट बनियावाला देहरादून 248007 में आयोजित किया गया । इसी तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों में आयोजित किए जाने चाहिए। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के गण्यमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। उन्होंने समारोह में आए सभी लोगों का आह्वान किया कि अपने परिवारजनों मित्रों परिचितों के साथ इसके आनलाइन /आफलाइन कार्यक्रम में पधारकर/जुड़कर इसका पूरा लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में शामिल लगभग सभी साधक साधिकाओं ने कहा कि उत्कर्ष योग मिशन से जुड़कर उन्होंने अपनी कई बीमारियों से छुटकारा पाया है।
कार्यक्रम में शांति कॉलोनी के बच्चों, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व उत्कर्ष की साधिकाओं ने बहुत शानदार प्रस्तुतियां दीं