प्रेरणा भवन शांति कॉलोनी बनियावाला देहरादून में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का आयोजन किया गया

 प्रेरणा भवन शांति कॉलोनी बनियावाला देहरादून में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का आयोजन किया गया

प्रेरणा भवन शांति कॉलोनी बनियावाला देहरादून में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र विधायक माननीय श्री सहदेव सिंह पुंडीर जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी ।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में एक बड़े अभियान के साथ निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य में लगा है यह निश्चय ही एक अनुकरणीय कदम है।


इसके संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह जी में इसकी सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा आज इस युग में युवा पीढ़ी विशेषकर स्कूलों के छात्र छात्राओं को अपने संस्कार और प्राकृतिक जीवन पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित की करने यह मुहिम जो डॉ सत्येन्द्र सिंह जी द्वारा शुरू की गई है। इस मुहिम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि रोज सुबह जल्दी उठें समय पर भोजन करें रात्रि में जल्दी सोने की आदत डालें
सुबह अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय अवश्य निकालें और स्वस्थ रहते हुए अपने परिवार,समाज तथा राष्ट्र की सेवा करें।


कार्यक्रम में शामिल क्षेत्र पार्षद श्रीमती बीना रतूड़ी ने कहा कि उत्कर्ष योग मिशन युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने जो कार्य कर रहा हैं ,वह जनचेतना का एक बड़ा कार्य है। इसके लिए गुरु जी डॉ सत्येन्द्र सिंह की जितनी ही सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि वह भी प्रेरणा भवन आकर इसका लाभ उठाती हैं।

मिशन की 50 शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक क्रियाओं का कार्यक्रम प्रति दिन प्रातः 6 बजे से 7.30 तक आनलाइन आफलाइन चलता है। इससे जुड़कर इसका लाभ उठाएं। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि प्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोग आप स्वास्थ्य लाभ बता रहे हैं।
इस अवसर पर मिशन के संस्थापक गुरु जी डॉ सत्येन्द्र सिंह ने उनका स्वागत करते हुए बताया कि योग क्रियाओं को व्यवहार में लाने तथा उत्कर्ष योग के नारे उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान के अनुरूप जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्कर्ष योग मिशन का स्थापना दिवस समारोह दिनांक 8 अक्तूबर 2023 रविवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक प्रेरणा भवन 11/1501 शांति कॉलोनी आरकेडिया ग्रांट बनियावाला देहरादून 248007 में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के गण्यमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने आनलाइन आफलाइन सभी सहभागियों का आह्वान किया कि अपने परिवारजनों मित्रों परिचितों के साथ पधारकर/जुड़कर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी दी।