फैडरेशन आफ पीटीआई इंप्लाइज यूनियन की मांगो के समर्थन मे देश की बडी मीडिया फैडरेशनो व यूनियनो द्वारा बडे स्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन सम्पन्न

 फैडरेशन आफ पीटीआई इंप्लाइज यूनियन की मांगो के समर्थन मे देश की बडी मीडिया फैडरेशनो व यूनियनो द्वारा बडे स्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन सम्पन्न

 

सी एम पपनैं

देश की बडी न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) प्रबंधकों द्वारा विगत पांच वर्षो से निरंतर जारी तानाशाही रवैये के खिलाफ देश के समस्त राज्यो के पीटीआई व भाषा न्यूज एजेंसी पदाधिकारियों के साथ-साथ आई एफ डब्ल्यू जे से जुडी विभिन्न राज्य यूनिट पदाधिकारियों, एन एफ एन ई, एन यू जे इत्यादि इत्यादि देश की प्रमुख फैडरेशनो द्वारा पीटीआई बिल्डिंग पार्लियामैंट स्ट्रीट नई दिल्ली पर 29 सितंबर के दिन फैडरेशन आफ पीटीआई इंप्लाइज युनियन के बैनर तले इकठ्ठा होकर एजेंसी प्रबंधकों की तानाशाही के खिलाफ बडे स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया।

पीटीआई प्रबंधकों द्वारा वर्ष 2018 मे न्यूज एजेंसी से जुडे 297 मीडिया कर्मचारियो को असंवैधानिक तरीके से रिट्रचमैंट कर दिया गया था। उक्त मीडिया कर्मचारियों की पीएफ राशि पर मिलने वाला ब्याज बन्द कर दिया गया था। वर्ष 2011 मे वेतन आयोग द्वारा जारी सिफारिश मीडिया कर्मचारियों पर अभी तक लागू नहीं की गई थी। उक्त सभी जायज व लंबित मांगो को मनवाने के लिए देश के विभिन्न राज्यो से दिल्ली पहुचे पीटीआई इंप्लाइज यूनियन पदाधिकारियों व देश की अन्य प्रमुख मीडिया फैडरेशनो द्वारा बडे स्तर पर प्रभावशाली धरना प्रदर्शन किया गया।

मीडिया फैडरेशनो व यूनियनों से जुडे उक्त प्रदर्शन की अगुवाई फैडरेशन आफ पीटीआई इंप्लाइज युनियन महासचिव बलराम दहिया, नेशनल कन्फडरेशन आफ न्यूज पेपर एंड न्यूज एजैंसीज इंप्लाइज आर्गेनाईजेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीटीआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ इंदुकांत दीक्षित, आई एफ डब्ल्यू जे राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, नेशनल फैडरेशन आफ न्यूज पेपर इंप्लाइज (एनएफएनई) राष्ट्रीय महासचिव सी एम पपनैं इत्यादि इत्यादि द्वारा की गई।

आयोजन के इस अवसर पर फैडरेशन आफ पीटीआई इंप्लाइज युनियन महासचिव बलराम दहिया द्वारा अवगत कराया गया न्यूज एजेंसी सीईओ विजय जोशी द्वारा फैडरेशन को पत्र लिख कर अवगत कराया गया है, प्रबंधन कर्मचारियों की प्रत्येक मांग पर बातचीत कर उक्त मसले को हल करना चाहता है। व्यक्त किया गया, बात होगी कर्मचारियो के हितार्थ जो संभव होगा विचार किया जायेगा, किसी दवाब में प्रबंधन के साथ समझोता नहीं किया जायेगा। मीटिंग मे फैसला लेकर बातचीत आगे बढाई जायेगी।

देश की सबसे बडी न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) व हिंदी समाचार सेवा भाषा के देशभर के राज्यो मे करीब 120 कार्यालयो के अंतरगत करीब आठ सौ कर्मचारी तैनात हैं। विदेशो के लगभग प्रमुख शहरो मे संवाददाता नियुक्त हैं। कई विदेशी न्यूज एजेंसियां जिनमे यूपीआई व एएफपी प्रमुख हैं, खबरों के आदान-प्रदान के सम्बंध हैं।

न्यूज एजेंसी की दिल्ली पीटीआई बिल्डिंग में बोर्ड मीटिंग के दौरान उक्त आयोजित प्रभावशाली धरने प्रदर्शन को सम्बोधित करने वाले अन्य प्रमुख मीडिया लीडरो मे नेशनल कन्फडरेशन आफ न्यूज पेपर एंड न्यूज एजैंसीज इंप्लाइज आर्गेनाईजेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीटीआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ इंदुकांत दीक्षित, आई एफ डब्ल्यू जे राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, नेशनल फैडरेशन आफ न्यूज पेपर इंप्लाइज (एनएफएनई) राष्ट्रीय महासचिव सी एम पपनैं, एन यू जे के मनोज मिश्र, आई एफ डब्ल्यू जे राजस्थान यूनिट अध्यक्ष उपेन्द्र राठौर, तैलंगाना यूनिट के सोमैया पीटीआई यूनिट पूर्व अध्यक्ष विनोद जी के साथ-साथ कविता पंत, पीटीआई यूनिट महासचिव छोटेलाल, सुजाता माथुर, अनिल जी तैलंगाना इत्यादि वक्ताओ द्वारा संबोधित किया गया। सभी वक्ताओ द्वारा एक स्वर मे प्रबंधन की नीतियों का विरोध किया गया, कर्मचारियो के हित मे संघर्ष जारी रखने का आहवान किया गया। धरना प्रदर्शन का प्रभावशाली मंच संचालन डाॅ इंदुकांत दीक्षित द्वारा किया गया।

न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) के वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष अवीक कुमार सरकार तथा के एन संथकुमार बोर्ड उपाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य बोर्ड सदस्यों मे लगभग बडे मीडिया घरानों के मालिक जिनमे विवेक गोयंका, विनीत जैन, होरमुस्जी एन कामा, महेन्द्र मोहन गुप्ता, एम भी श्रीयास कुमार, एन रवि, प्रवीण सोमेश्वर, रियाद मैथ्यू, एल एडीमुलम, विजय कुमार चौपड़ा, प्रो.दीपक नायर, आर गोपाला कृष्णन, शिव शंकर मैंनन तथा टी एन नीनान प्रमुख हैं।

विजय जोशी इस प्रमुख न्यूज एजेंसी के मुख्य संपादक व सीईओ हैं। इस न्यूज एजेंसी का वार्षिक रेवन्यू लगभग दो विलियन के करीब है, जिसके बावजूद न्यूज एजेंसी मीडिया कर्मियों का शोषण किया जा रहा है।