प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में अपने मंत्री मंडल सहयोगियों के साथ लगभग पांच घंटे की लंबी बैठक की। इसमें पिछले चार साल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। कई मंत्रालयों के लंबित योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए पीएम ने अपने मंत्रियों से कहा है।
बैठक के बाद ट्वीट कर पीएम ने बैठक में कई सार्थक मुद्दों पर चर्चा होने की बात की है और कहा है कि इसमें विचारों का आदान प्रदान हुआ। सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज को लेकर पीएम ने खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि कुछ मंत्रालयों में जनहित से जुड़े कई योजनाएं ऐसी है जिन्हे युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा। पर्यावरण, नदियों की स्वक्ष्ता, श्रमिको के हितो जैसे काम मे तेजी लाना चाहिये।
माना जा रहा है कि पीएम ने संवाद के दौरान स्पष्ट संकेत दिया कि, सरकार से कई लोगों को संगठन में कामकाज के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पीएम ने एक प्रकरण का जिक्र कर कहा कि जनता की सेवा का संकल्प यदि हो तो उसे पूरा करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है। माना जा रहा है कि, यह संगठन और सरकार में शामिल कुछ ऐसे लोगों के लिए संकेत हैं जो अमुक पद पर रहते हुृए उन्होंने जनहित के क्या-क्या काम किए हैं।
सूत्रों का कहना है कि चुनाव दर चुनाव भाजपा को मिलने वाली सफलता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इसके पीछे असली वजह यह है कि, लोग दशकों से जिस उपेक्षा के शिकार हुए थे और होते आए थे उसे भाजपा ने दूर किया। आगे भी यही करना है। ऐसा करते हुए पहले के सियासी लोग जिस जाति, धर्म को फोकस में रखते थे उसे भाजपा ने दूर किया और सभी नागरिकों के लिए समान काम किया। जाति-धर्म, समुदाय, क्षेत्र, लिंग आदि का भेदभाव नहीं किया गया। जिन दलों ने यह किया उनका क्या हाल हुआ यह सबके सामने है। सूत्रों का कहना है कि बातचीत में पीएम यह कहते हुए मंत्रालय में शीघ्र फेरबदल के संकेत देते हुए कहा कि, आगे नए जिम्मेदारी के लिए भी तैयार रहना है और ऐसा आचरण करें ताकि पार्टी के नए लोगों को आपके अनुभवों का लाभ मिले।