किसान हितैषी है मोदी सरकार- डॉक्टर संजय मयूख

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ संजय मयूख ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि को किसान हितैषी ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानोंके प्रति समर्पित भाव से निरंतर काम कर रही है।
डॉ मयूख ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मानसून से पहले किसानों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को राहत देते हुए तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की, जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है। इससे देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे। सरकार ने खेती की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए किसानों की हित में ये फैसला लिया है। यह किसानों के कल्याण की दिशा में मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
डॉ मयूख ने कहा कि चाहे पीएम किसान सम्मान निधि हो, एक लाख करोड़ रुपए का एग्री इंफ्रा फंड हो, खाद पर सब्सिडी हो, फसल बीमा हो, ई–नाम हो, किसान रेल हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो, किसान क्रेडिट कार्ड हो, पीएम स्वामित्व कार्ड हो या नीम कोटेड यूरिया की बात हो, मोदी सरकार ने हर कदम पर किसानों को सशक्त बनाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र संघ इस वर्ष को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के रूप में मना रहा है। इससे श्री अन्न उत्पादक छोटे किसानों को काफी फायदा होगा।