किसान हितैषी है मोदी सरकार- प्रेम शुक्ल

नरेंद्र मोदी की सरकार ने बीते 9 वर्षों में भारत में कृषि क्रांति का वातावरण तैयार किया है . न्यूनतम साझा मूल्य (एमएसपी) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी तो हुई ही है .2 दिन पहले सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में ऐतिहासिक वृद्धि का ऐलान किया है. यह पहली सरकार है जिसने दशक भर की अवधि में 5 बार एमएसपी में बढ़ोतरी की है .कृषि बजट में 5.7 गुना की वृद्धि की गई है .एक लाख करोड़ रुपए कृषि संसाधनों के विकास के लिए आवंटित किए गए हैं .नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को अक्षरश: लागू किया है. सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर अधिकांश फसलों में एमएसपी लागू करते समय लागत से 50 फ़ीसदी लाभ किसान को दिलाना सरकार ने सुनिश्चित किया है. सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद में भी रिकॉर्ड इजाफा किया. तिलहन की खरीद में १५००%की वृद्धि की गई जबकि दलहन में इस अवधि में ७३५०% की वृद्धि की गई है .यह अपने आप में अभूतपूर्व है. बीज से लेकर बाजार तक नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त करने का काम किया है. जिस कृषि क्षेत्र की दशकों तक कांग्रेस की सरकारों में अनदेखी की गई थी कृषि क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्रांति पर्व प्रारंभ हुआ