भाजपा कार्यालय के विस्तार का शिलान्यास

 भाजपा कार्यालय के विस्तार का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा मुख्यालय के नए आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण का काम करने वाले लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, तो मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का विस्तार एक केवल भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि ये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है।

मोदी ने कहा कि मैं पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों का भी सिर झुकाकर नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज हमारी पहचान दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक दल के तौर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहचान दुनिया में होने लगी है। भविष्य के आधुनिक और विकसित भारत का निर्माण हमारा लक्ष्य है। आज विश्व की पार्टियों से भाजपा के तुलना हो रही है। जिस दल ने हमें गढ़ा है, उसकी दुनिया में चर्चा होती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि हमने संगठन को मजबूत किया है, तभी हम यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 2 लोकसभा सीटों से शुरू हुआ सफर 303 तक पहुंचा है। हम कठिन समय में हताश नहीं हुए बल्कि पार्टी के लिए काम करते रहे। इस दौरान उन्होंने 1984 की घटना का भी जिक्र किया।