एसजेवीएन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

 एसजेवीएन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

एसजेवीएन की निदेशक गीता कपूर ने होटल पीटरहॉफ शिमला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता की।
एसजेवीएन महिला क्लब की मुख्य संरक्षक ललिता शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही
एसजेवीएन की महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम एनर्जाइज
का आयोजन किया गया ।कर्मचारियों एवं महिला क्लब के सदस्यों सहित लगभग 100 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया इस वर्ष महिला दिवस समारोह की थीम एंब्रेस इक्विटी है इस अवसर पर गीता कपूर ने कहा कि महिलाएं पारंपरिक पूर्वाग्रहों से बाहर निकलकर नई ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं उन्होंने कहा कि इस पूर्वाग्रहों के विरुद्ध संघर्ष में हमारी सामाजिक संरचना को अभी भी दीर्घकालीन रास्ता तय करने की आवश्यकता है इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में समानता की भावना उत्पन्न करना है इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके एसजेवीएन विश्व को लैंगिक पक्षपात रहित एक बेहतर समाज बनाने के लिए लैंगिक समानता के संदेश का प्रचार करने के वैश्विक मिशन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है कपूर ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए एसजेवीएन की महिलाओं को शामिल करने प्रेरित करने प्रोत्साहित करने उपलब्धियों का जश्न मनाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया