महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नया विश्व रिकॉर्ड बना

मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 18 फरवरी को शिप्रा नदी के तट पर लाखों दिए प्रज्वलित कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है इस दौरान उज्जैन में 18.82 लाख दिए चलाए गए अयोध्या में दिवाली के मौके 15.76 दीए जलाए गए थे इस बार रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उज्जैन में 18.82 दीए जलाए गया है दीप प्रज्वलन के कार्य को 20000 स्वयंसेवकों ने सफलतापूर्वक पूरा किया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होने का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा गया ये पहला मौका नहीं है जब महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन में दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया है। इससे पहले वर्ष 2022 में भी महाशिवरात्रि के मौके पर 11,71,078 मिट्टी के दीये जलाए गए थे।