उत्तराखंड में बना नकल विरोधी कानून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 19 फरवरी को बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार अब राज्य में पेपर लीक और नकल रोकने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। इस कानून का मुख्य उद्देश्य है कि नकलचियों पर शिकंजा कसा जा सके।
इस कानून के बनने से अब राज्य की हर परीक्षा पारदर्शी रूप से होगी। भर्ती परीक्षाओं में छेड़खानी करने वालों को भी इसमें बदलाव करने से पहले सोचना होगा।
उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को मदद मिलेगी। युवा अब पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं दे सकेंगे
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चाहे उत्तराखंड हो या देश, परीक्षाओं में नकल एक महत्वपूर्ण मुद्दा है हर राज्य के लिए । उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून से परीक्षा में नकल पर रोक लगेगी। उन्होंने ये भी बताया कि अब से परीक्षा के प्रश्नपत्र पेन ड्राइव में जारी होंगे।