भारत में टेक कंपनियां करेंगी छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश

 भारत में टेक कंपनियां करेंगी छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश
नई दिल्ली। भारत दुनिया की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। तीन प्रमुख टेक कंपनियों ने कुछ वर्षों में भारत में छह लाख करोड़ रुपये (67 अरब डॉलर) के निवेश की योजना बनाई हैं। गूगल ने पहले 15 अरब डॉलर की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने 17.5 अरब डॉलर और अब अमेजन ने सबसे अधिक 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा कर इस खेल को और आकर्षक बना दिया है।
दिग्गज टेक कंपनियों का भारत में अचानक निवेश कोई जल्दबाजी का मामला नहीं है। यह भारत में बढ़ रही टेक्नोलॉजी की मांग को लेकर अगले कुछ दशकों तक की एक लंबी योजना है। कुछ समय पहले तक भारत मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग व उपभोक्ता अधिग्रहण का बाजार था। लेकिन हाल में बड़े निवेश से यह क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डाटा सिस्टम और गहन तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में उभर रहा है।
अमेजन- अब तक 75 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा, 38 लाख को मिलेगा रोजगार
अमेजन डॉट कॉम इंक ने पांच वर्षों में 35 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है (यह पहले के 40 अरब डॉलर के अतिरिक्त है)। वह क्विक कॉमर्स से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग तक के क्षेत्रों में विस्तार करेगी। ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा, वह एआई और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगी। 2030 तक किया जाने वाला निवेश भारत में 38 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित करेगा। यह निवेश भारत की  प्राथमिकताओं के अनुरूप है। इसका उद्देश्य एआई क्षमताओं का विस्तार, लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को मजबूत करना व छोटे व्यवसायों के विकास में सहयोग देना और रोजगार सृजित करना है। 2024 में विभिन्न उद्योगों में 28 लाख प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष व मौसमी नौकरियां उत्पन्न की। 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है।