प्रधानमंत्री मोदी ने विशाख रिफाइनरी में HPCL के रेजिड्यू अपग्रेडेशन फैसिलिटी के शुभारंभ की सराहना की, हरदीप सिंह पुरी ने बताया ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
Nimmi Thakur
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश स्थित विशाख रिफाइनरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की रेजिड्यू अपग्रेडेशन फैसिलिटी (RUF) के सफल कमीशनिंग की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने इसे भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक उपलब्धि बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को नई गति देती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न के अनुरूप है। इस परियोजना के माध्यम से देश की रिफाइनिंग क्षमता को मजबूती मिलेगी और आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की गई जानकारी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा ऊर्जा सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।
विशाख रिफाइनरी की यह नई सुविधा आधुनिक तकनीक से लैस है, जो उच्च मूल्य वाले ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देगी और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप अधिक दक्ष रिफाइनिंग सुनिश्चित करेगी। यह परियोजना न केवल ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाएगी।
