अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड में सड़कों पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब
- उत्तराखण्ड राष्ट्रीय
Political Trust
- January 6, 2026
- 0
- 44
- 1 minute read
देहरादून। अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड में सभी वर्गों में जनआक्रोश है। उत्तराखंड के हर शहर में लोग हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग है,अंकिता मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और किसी भी प्रभावशाली या वीआईपी व्यक्ति को बचने न दिया जाए। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि अब तक की कार्रवाई नाकाफी है और जांच में पारदर्शिता की कमी नजर आ रही है, जिससे लोगों का भरोसा सिस्टम पर कमजोर हुआ है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्र संगठनों, महिला समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ‘अंकिता को इंसाफ दो’ और ‘दोषियों को सजा दो’ जैसे नारे लगाए। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।
लगातार बढ़ते विरोध-प्रदर्शनों के चलते प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सरकार पर जवाबदेही का दबाव बढ़ता जा रहा है और हर मंच से इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, उत्तराखंड की जनता सड़कों पर डटी हुई है और साफ संदेश दे रही है कि जब तक अंकिता को पूरा इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
