IRCTC का लखनऊ से गोवा डिलाइट पैकेज, जाने क्या है Tour Package

 IRCTC का लखनऊ से गोवा डिलाइट पैकेज, जाने क्या है Tour Package

नई दिल्ली। IRCTC ने लखनऊ से गोवा के लिए एक स्पेशल एयर ट्रैवल पैकेज बनाया है। जो जनवरी 2026 में शुरू होगा नए साल 2026 के लिए छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, IRCTC ने यात्रियों के लिए एक शानदार ऑप्शन की घोषणा की है। IRCTC जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में लखनऊ से गोवा के लिए एक स्पेशल एयर ट्रैवल पैकेज लॉन्च कर रहा है। इसका नाम है लखनऊ से गोवा डिलाइट पैकेज। यह ट्रिप 24 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक चलेगी। यह 3 रात और 4 दिन का एयर ट्रैवल पैकेज है जिसमें नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा दोनों के मुख्य आकर्षण शामिल हैं।

पैकेज की खासियतें

IRCTC, जो पूरे भारत में रेल यात्रा के लिए मशहूर है, कई एयर ट्रैवल पैकेज भी देता है। इसी पहल को जारी रखते हुए, लखनऊ रीजनल ऑफिस ने “गोवा डिलाइट” एयर ट्रैवल पैकेज लॉन्च किया है। जिसमें शामिल है।

लखनऊ से गोवा और वापस आने का राउंड-ट्रिप हवाई किराया। चार-सितारा होटल में रहने की व्यवस्था।

नॉर्थ और साउथ गोवा में घूमने-फिरने की सुविधा।

समुद्र तटों, चर्चों, किलों की सैर और मांडवी नदी में नाव की सवारी। खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था।

किराए की जानकारी

IRCTC ने इस ट्रिप की कीमत इस तरह तय की है,

सिंगल ऑक्यूपेंसी:53,700 प्रति व्यक्ति

डबल ऑक्यूपेंसी: 40,500 प्रति व्यक्ति

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी:38,000 प्रति व्यक्ति

एक्स्ट्रा बेड वाला बच्चा: 31,800

बिना एक्स्ट्रा बेड वाला बच्चा: 30,100

कैसे बुक करें

चीफ रीजनल मैनेजर (नॉर्थ जोन) अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

इन तरीकों से बुक कर सकते हैं, जिसमें शामिल है। पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में IRCTC ऑफिस irctctourism.com पर ऑनलाइन उपलब्ध।