सिलेंडर ब्लास्ट से कानूनगो, मां और भाई की मौत, कुत्ते ने बचाई पत्नी-बेटियों की जान
मुजफ्फरनगर । शहर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजीडेंसी फेज-3 में देर रात एक भीषण अग्निकांड हो गया। आवासीय बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित मकान में अंगीठी की चिंगारी से लगी आग के बाद दो गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाकों में देवबंद में तैनात कानूनगो, उनकी वृद्ध मां और छोटे भाई की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के शीशे टूटकर सड़क पर जा गिरे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मूल रूप से जनपद शामली के बड़ा बाजार निवासी अमित गौड़ (50) सहारनपुर की देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात थे। वे पिछले कुछ समय से सपरिवार वसुंधरा रेजीडेंसी में किराए पर रह रहे थे। गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे मकान के अंदर भीषण आग लग गई। चश्मदीदों के अनुसार, आग की लपटों के बीच किचन में रखे दो एलपीजी सिलेंडरों में एक के बाद एक दो धमाके हुए। इस हादसे में अमित गौड़, उनकी मां सुशीला देवी (68) और छोटे भाई नितिन गौड़ (45) को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और तीनों की घर के भीतर ही जलकर मौत हो गई।
