लुलु मॉल पर बड़ी आईटी की कार्रवाई, 27 करोड़ टैक्स न देने पर खाता फ्रीज
लखनऊ। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। करीब 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया होने पर यह कदम उठाया गया। विभाग ने पहले नोटिस जारी किए थे। मामले की जांच जारी है। आयकर विभाग ने लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। जानकारी अनुसार, 27 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान न किए जाने पर यह कदम उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कर देनदारी और लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की समीक्षा की गई, जिसमें कर चोरी के संकेत मिले।
आयकर विभाग का कहना है कि बकाया कर राशि को लेकर कंपनी को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समयसीमा में भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद विभाग ने कानून के तहत बैंक खाता फ्रीज करने की कार्रवाई की।
