मुंबई में बस से टक्कर के बाद 4 की मौत, 10 घायल
मुंबई। मुंबई में बेस्ट की एक बस से टक्कर लगने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बस को रिवर्स किया जा रहा था। बस लोगों के ऊपर चढ गई। वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा तब हुआ, जब बस को रिवर्स किया जा रहा था।
वहां से गुजर रहे लोगों को बस से टक्कर लग गई और कई लोग चोटिल हो गए। यह हादसा भांडुप स्टेशन के पास हुआ। पुलिस ने ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मौके पर पुलिस
जानकारी के मुताबिक, बस जब रिवर्स हो रही थी, तभी उनसे स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी भेजा गया है।
इसके पहले 9 दिसंबर 2024 को कुर्ला में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब बेस्ट की बस ने कई पैदल चलने वाले यात्रियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में भी 9 लोगों क मौत हो गई थी और 37 लोग घायल हो गए थे।
