बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या से यूनुस सरकार कटघरे में
ढाका। बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालात और हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। देश के दुर्दशा के लिए लगातार युनूस सरकार को जिम्मेदावर ठहराया जा रहा है।
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट मंडल की रात मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी गई। इससे बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार कटघरे में आ गई है। उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका और यूरोपीय देशों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की है। सरकार को घरेलू स्तर पर भी विपक्षी दलों की तरफ से हिंसा को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि हिंसा को बढ़ावा देकर मोहम्मद युनूस सरकार चुनाव टालना चाहती है। बांग्लादेश में फरवरी महीने में चुनाव होने हैं। मारे गए इस्लामी कट्टरपंथी छात्र नेता उस्मान हादी के भाई ने भी आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या कराने में सरकार के ही कुछ लोग जिम्मेदार हैं। इन आरोपों से मोहम्मद यूनुस के इरादों पर संदेह गहराने लगे हैं।
