देर रात ट्रेन से कटकर प्रेमिका ने दी जान, पेड़ से लटका मिला प्रेमी का शव
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर तो प्रेमी ने फंदे से लटककर जान दे दी।
गोंडा–लखनऊ रेल मार्ग पर पिपरी गांव के पास एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली जबकि करीब 100 मीटर की दूरी पर उसके प्रेमी का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान लक्ष्मी मौर्य (20) निवासी गुलरिहा थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। वहीं मृतक नीरज मौर्य (25) निवासी बखरिया झाला थाना कौड़िया बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक 21 दिसंबर को लक्ष्मी के घर से चले जाने के बाद परिजनों की तहरीर पर विशेश्वरगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। 24 दिसंबर को बहराइच में मजिस्ट्रेट के समक्ष लक्ष्मी का बयान दर्ज हुआ था, जिसमें उसने स्वयं को बालिग बताते हुए नीरज के साथ रहने की बात कही थी।
रेलवे कर्मचारियों ने पिपरी गांव के पास ट्रैक पर एक युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रैक पर लक्ष्मी का शव मिला। जांच के दौरान करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से नीरज का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। युवक के जूतों में खून के निशान भी मिले हैं।
