एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेर

 एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेर

सहारनपुर। सहारनपुर में एक लाख के इनामी बदमाश सिराज का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी बदमाश सिराज अहमद सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में डेढ़ साल से फरार चल रहा था। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई।

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी वांछित बदमाश सिराज मारा गया। मुठभेड़ गंगोह क्षेत्र के गांव सलारपुरा के पास रविवार सुबह लगभग छह बजे हुई। यूपी एसटीएफ को बदमाश के इलाके में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी।

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जनपद में हुए चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहे सिराज की तलाश में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से लगी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने गंगोह क्षेत्र में संदिग्ध की मौजूदगी की पुष्टि की और उसे चारों ओर से घेर लिया। बदमाश बाइक पर था।

खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए, जिसमें बदमाश सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मारे गए बदमाश सिराज पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश आधुनिक संचार साधनों के जरिए लगातार अपने नेटवर्क से संपर्क में रहता था।