पिनाका रॉकेट से लैस होगी भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

 पिनाका रॉकेट से लैस होगी भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन पिनाका रॉकेट के नए संस्करण को विकसित करेगा। वर्तमान में पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) सिस्टम 40 किलोमीटर और 75 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है, लेकिन नई 120 किलोमीटर रेंज की रॉकेट को भी इसी लॉन्चर से दागा जा सकेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी लंबी दूरी की तोपखाना क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेना अब 120 किलोमीटर तक मार करने वाले उन्नत पिनाका रॉकेट खरीदने की तैयारी में है। इस परियोजना का मूल्य लगभग 2500 करोड़ रुपये है। इसके लिए सेना ने रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) जल्द इस प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह नई और लंबी दूरी की पिनाका रॉकेट रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की जाएगी।
परीक्षण जल्द होगा शुरू
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसके पहले परीक्षण किए जाने की योजना है। सफल परीक्षणों के बाद उत्पादन के लिए बोली प्रक्रिया द्वारा विकास-सह-उत्पादन भागीदार का चयन किया जाएगा। वर्तमान में पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) सिस्टम 40 किलोमीटर और 75 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है, लेकिन नई 120 किलोमीटर रेंज की रॉकेट को भी इसी लॉन्चर से दागा जा सकेगा। स्वदेशी हथियार प्रणालियों में पिनाका एक बड़ी सफलता रही और इसकी निर्यात में भी काफी मांग है। हाल में आर्मेनिया ने इसे खरीदा और फ्रांस समेत कई यूरोपीय देश इसमें रुचि दिखा रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी पिनाका के लंबी दूरी के संस्करणों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।