भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली एनसीआर, हिमाचल और जम्मू मे पारा शून्य से नीचे

 भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली एनसीआर, हिमाचल और जम्मू मे पारा शून्य से नीचे
नई दिल्ली। अब धीरे धीरे दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर-मध्य भारत भीषण ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण तीनों की चपेट में है। जहां पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़ककर पानी जमाने लगा है, वहीं गंगा-सिंधु के मैदानी इलाकों में धुंध, नमी और जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है।
उधर, उत्तर-पूर्व में सक्रिय उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम और 13 दिसंबर से आने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के बड़े भूभाग में मौसम और बदलने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिसंबर की ठंड अपने असली रूप में दिखाई देने लगी है। उत्तर भारत के गंगा-सिंधु मैदानों में इस समय सर्दी, प्रदूषण कोहरे और धुंध का मिला-जुला प्रहार देखा जा रहा है।
कम तापमान, हवा की धीमी गति और नमी के कारण प्रदूषक वातावरण में नीचे की सतह पर अटके रहते हैं, जिससे धुंध और धुआं मिलकर घना स्मॉग बना देते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में यह परत मोटी हो रही है, जिससे दृश्यता घटने के साथ-साथ सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह के समय हवा में प्रदूषक कण सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और ऐसे में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है। उत्तरी राज्यों में सुबह और रात के तापमान में तेज गिरावट देखी गई है। उत्तर-पूर्व भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय, 13 दिसंबर से मौसम बदलेगा। आईएमडी के अनुसार उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पूर्व भारत में लगभग 105 नॉट्स (करीब 194.6 किमी. प्रति घंटा) की गति से सक्रिय है।