इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें कैसिंल, एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल

 इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें कैसिंल, एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट अभी कुछ दिनों तक और जारी रहेगा। ऐसे में लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एयरलाइन ने माना है कि वे क्रू की समस्या का अंदाजा नहीं लगा सके और योजना बनाने के स्तर पर उनसे गलती हुई। अब एयरलाइन ने सरकार से 10 फरवरी तक नियमों में छूट देने की मोहलत मांगी है।
आज शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द
शुक्रवार को इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें अब तक रद्द हो चुकी हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी भी हुई है। दिल्ली हवाई अड्डे पर ही 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनमें आगमन और प्रस्थान वाली दोनों उड़ानें शामिल हैं। बंगलूरू हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानों के रद्द होने की खबर है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। इनके अलावा देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी कई उड़ानों में देरी हुई है।
एयरलाइन ने कहा है कि ठंड के मौसम में जब धुंध और भीड़ रहती है, तब क्रू की कमी की समस्या और गंभीर हो गई। इंडिगो ने कहा है शेड्यूल को स्थिर करने की कोशिशें अगले दो-तीन और जारी रह सकती हैं। जिससे और उड़ानें कैंसिल होंगी। हालांकि 8 दिसंबर से एयरलाइन अपने फ्लाइट ऑपरेशन कम कर देगी, जिससे उड़ानें रद्द होने की समस्या कम हो सकती है