12 करोड़ की ड्रग्स के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
नई दिल्ली। एक संयुक्त टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 40 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजीएनएबी) व एनसीबी की एक संयुक्त टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का एक फाइनेंसर भी शामिल है। साथ ही 40 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी। आरोपियों को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से करीब 12 करोड़ की ड्रग्स व एक लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को इंस्पेक्टर अनिल मलिक, इंस्पेक्टर अखिलेश वाजपेयी, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह , इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत और महिला एसआई मीनू की टीम ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में एक मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। जांच में नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए कूरियर सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले एक नेटवर्क का खुलासा हुआ था।
जांच के दौरान पता चला कि मादक पदार्थ दिल्ली से मंगाए जा रहे थे और तेलंगाना भेजे जा रहे थे। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई जगह छापे मारे गए। इसके बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 40 विदेशी नागरिकों भी हिरासत में लिया गया। जांच में पुलिस को पला चला कि आरोपी कूरियर कंपनी के द्वारा कूरियर करके शर्ट के कालर व अन्य माध्यमों से मादक पदार्थ भेज रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तेलंगाना पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है। टीमों ने महरौली, संत गढ़, निलोठी, प्रताप एन्क्लेव, ग्रेटर नोएडा, मुनिरका, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और कई जगहों पर छापेमारी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।