सीएम पद को लेकर कर्नाटक में घमासान, सिद्धारमैया बोले-हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 24, 2025
- 0
- 33
- 1 minute read
बंगलूरू। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रस्साकशी तेज हो गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस हाई कमान तय करती है कि वे मुख्यमंत्री बने रहें, तो वे इसका पालन करेंगे।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रस्साकशी दिन-प्रतिदिन और बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब सीएम सिद्धारमैया ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को सिद्धारमैया ने कहा कि अगर कांग्रेस हाई कमान तय करती है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहिए, तो वे पूरी तरह इसके लिए तैयार हैं।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज तब हो गई जब राज्य की कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा किया। इसी बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित ‘पावर शेयरिंग’ समझौते की बातें भी सामने आई हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई कि क्या अब डीके शिवकुमार को अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है।
हम हाई कमान के फैसले का पालन करेंगे- सीएम
सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस हम हाई कमान के फैसले का पालन करेंगे। जो भी निर्णय लिया जाएगा, मुझे उसे स्वीकार करना होगा। शिवकुमार को भी यही करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार अगला मुख्यमंत्री होंगे, तो उन्होंने दोहराया कि यह फैसला हाई कमान करेगी।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज तब हो गई जब राज्य की कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा किया। इसी बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित ‘पावर शेयरिंग’ समझौते की बातें भी सामने आई हैं। ऐसे में चर्चा तेज हो गई कि क्या अब डीके शिवकुमार को अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है।
हम हाई कमान के फैसले का पालन करेंगे- सीएम
सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस हम हाई कमान के फैसले का पालन करेंगे। जो भी निर्णय लिया जाएगा, मुझे उसे स्वीकार करना होगा। शिवकुमार को भी यही करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार अगला मुख्यमंत्री होंगे, तो उन्होंने दोहराया कि यह फैसला हाई कमान करेगी।
