एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला तेलंगाना-नॉर्थ ईस्ट कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल, मिले अवॉर्ड

 एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला तेलंगाना-नॉर्थ ईस्ट कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल, मिले अवॉर्ड
हैदराबाद। हैदराबाद में तेलंगाना-नॉर्थ ईस्ट कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ। इसमें तेलंगाना के गवर्नर जिष्णु देव वर्मा और मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने शिरकत की। कई कलाकारों को अवॉर्ड भी मिले। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला भी शामिल रहीं।
अनन्या को मिले दो अवॉर्ड
एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला तेलंगाना-नॉर्थ ईस्ट कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं आज तेलंगाना और असम फिल्म एसोसिएशन के प्रोग्राम के लिए यहां आई थी। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मुझे दो अवॉर्ड मिले हैं।’
फिल्म डायरेक्टर हरीश शंकर भी इस इवेंट में शामिल हुए। वह कहते हैं, ‘मैं यहां आकर खुश हूं। आज तेलंगाना और असम के लिए एक खास दिन है। दोनों राज्यों ने एक बहुत बड़ा एमओयू साइन किया है। एक फिल्ममेकर, डायरेक्टर और राइटर के तौर पर मैं असम में हो रहे फिल्ममेकिंग प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करके खुश हूं। यह एक बहुत ही खूबसूरत कोलेबोरेशन होने वाला है।’
फिल्म फेस्टिवल को लेकर असम स्टेट फिल्म (फाइनेंस एंड डेवलपमेंट) कॉर्पोरेशन के चेयरपर्सन सिमंता शेखर भी उत्साहित दिखे। वह कहते हैं, ‘हमने तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और असम स्टेट फिल्म फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ एक एमओयू साइन किया है। इससे सिनेमा को फायदा होगा। साथ ही स्किल डेवलपमेंट, फिल्म टूरिज्म से जुड़ी दूसरी एक्टिविटीज भी बढ़ेंगी।’