अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई एनआईए रिमांड पर

 अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई एनआईए रिमांड पर
नई दिल्ली। अमेरिका से भारत लाए गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रिमांड हासिल कर लिया है। अब पंजाब पुलिस ने भी पूछताछ के लिए अनमोल को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
एनआईए के अनुसार अमेरिका में बैठकर अनमोल देश में आतंकी सिंडिकेड चला रहा था। पंजाब पुलिस ने अनमोल को ट्रेस करने में अहम भूमिका निभाई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने वर्ष 2022 में खुलासा किया था कि अनमोल फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से फरार हो गया है। वह केन्या व अन्य देशों से होते हुए अमेरिका पहुंचा था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता लगा था कि अनमोल ने भानु प्रताप के नाम से फर्जी पासपोर्ट प्राप्त किया था। उसके भाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला की हत्या से पहले उसको देश से निकालने की योजना बनाई थी ताकि वह किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से बच सके। केस की चार्जशीट में भी हत्या की योजना में उसका नाम शामिल किया गया था।
अनमोल के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, अनमोल पर पहला मामला वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था।
पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस वक्त अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न केस शामिल हैं।