बीएसएफ ने इस साल अब तक पाकिस्तान के 255 ड्रोन गिराए

 बीएसएफ ने इस साल अब तक पाकिस्तान के 255 ड्रोन गिराए
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने इस साल 255 पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया है। जो हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए सीमा पार से तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
अमृतसर में बीएसएफ महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने बताया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा तस्कर ड्रोन के ज़रिए उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, “हमने इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। कोहरे के दौरान विशेष निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा और हम नदी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे, जिससे हमारी समग्र निगरानी व्यवस्था मज़बूत होगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएफ के जवान सीमा पार से ड्रोन से गिराए गए सामान को वापस लेने के लिए सीमावर्ती इलाकों में आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की जाएगी।  उन्होंने कहा, “अब तक, बीएसएफ ने पाकिस्तान से आने वाले 255 ड्रोनों को गिराया गया है।”
कुछ दिन पहले, बीएसएफ ने कहा था कि उसने 251 ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोका है। इस साल 14 नवंबर तक उसने 329 किलोग्राम हेरोइन, 16 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन), 191 हथियार, 12 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक भी बरामद किए।